भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में 20 मई, 21 मई एवं 22 मई महाराणा प्रताप जयंती को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। भोपाल शहर वृत्त के चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।
भोपाल। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चेयरमैन एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव रघुराज एम. आर. की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग शुक्रवार को हुई। इसमें कंपनी क्षेत्र के आउट सोर्स पर कार्यरत होकर पोल पर चढ़कर कार्य करने वाले आईटीआई उत्तीर्ण 1575 कार्मिकों को एक हजार रूपए जोखिम भत्ता मंजूर किया गया। मीटिंग में बताया गया कि मीटराइजेशन गुणवत्तापूर्ण करने से उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी हो रही है।
भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि टीकमगढ़ जिले के विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 67 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से भारत सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 39 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 28 करोड़ स्वीकृत किये गए हैं।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छात्राओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार को संज्ञान में लेकर शासकीय महाविद्यालय बरही जिला कटनी के प्राचार्य डॉ. आर.के. वर्मा के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश पर आज प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है।
भोपाल। सहकारिता एवं लोक-सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने महाराणा प्रताप जयंती 22 मई को राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में होगा।
भोपाल। गो-शालाएँ गोबर, गोमूत्र आदि अपशिष्ट से धन अर्जित कर संपन्न बन सकें इसके लिए मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा "आत्म-निर्भर गो-शाला-वेस्ट से वैल्थ" हैकाथन किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थी, गो-पालन और प्रबंधन आदि से जुड़ें लोगों और संस्थाओं से गो-अपशिष्ट से अधिकतम आमदनी के संबंध में ऑनलाइन सुझाव लिये जा रहे है। सर्वश्रेष्ठ सुझाव पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में एक लाख रूपये और द्वितीय 50 हजार रूपये का दिया जायेगा।
भोपाल। सागर जिले के विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिये 201 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से भारत सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 77 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 124 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदान 13 जून 2023 को होगा। संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है।
भोपाल। पर्यावरण एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने प्रदेशवासियों से कहा है कि जलवायु परिवर्तन के नकारत्मक प्रभावों को कम करने के लिए मिशन लाइफ से जुड़ें। मिशन लाइफ लोगों को 'लाइफ स्टाईल फॉर एनवायरमेंट' (LiFE) यानी पर्यावरण अनुकूल जीवन पद्धति के अनुरूप व्यवहार में बदलाव करने के लिए प्रेरित करता है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 15 मई से 5 जून तक पर्यावरण-सरंक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रतिदिन गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। गतिविधियों से जुड़कर जलवायु परिवर्तन और असंतुलन को नियंत्रित करने में अपना छोटा ही सही पर महत्वपूर्ण योगदान दें।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से मध्यप्रदेश में 3 बड़े प्रोजेक्ट्स स्थापित होंगे। केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश की बीना ऑयल रिफायनरी में एथिलीन क्रैकर प्रोजेक्ट, डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल प्लांट और एक पवन ऊर्जा संयंत्र को मंजूरी दी गई है। देश की 12 महारत्न कंपनियों में एक ऑयल पीएसयू (बीपीसीएल- भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड) की बोर्ड बैठक में 3 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।